नई दिल्ली/मुंबई, 3 मई । प्रवर्तन निदेशालय ने जूम डेवलेपर्स के निदेशक विजय मदनलाल चौधरी को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया है।
ईडी ने ट्वीट कर कहा, "ईडी ने जूम डेवलेपर्स प्रा. लि. के निदेशक विजय चौधरी को पीएमएलए (धनशोधन निवारण अधिनियम) के तहत गिरफ्तार किया।"
ट्वीट के मुताबिक, चौधरी का नाम जानबूझकर दिवालिया हुए लोगों में शामिल है।
उनकी कंपनी पर कथित रूप से 26 सरकारी बैंकों का कुल 3,002 करोड़ रुपये बकाया है।
सीबीआई ने 2011 में कंपनी द्वारा ऋण धोखाधड़ी किए जाने का अंदेशा जताया था।
इसके बाद ईडी ने मामला दर्ज किया और कैलिफोर्निया सहित अन्य स्थानों पर कंपनी की संपत्तियां कुर्क कीं।--आईएएनएस