नई दिल्ली 22 जनवरी (वीएनआई )अगर आपको अपने स्मार्टफ़ोन की बैटरी खर्च होने से बचाने है तो वाई-फ़ाई को घर से बाहर निकलते ही ऑफ़ कर दे, स्मार्टफ़ोन का वाई-फ़ाई हमेशा ऑन रहने से उसकी बैटरी पर बेवजह ज़ोर पड़ता है.
वैसे भी भारत में पब्लिक वाई-फ़ाई इतनी जगहों पर नहीं है, जिससे आपको हर जगह कनेक्टिविटी मिले एक ऐप वाई-फ़ाई सेवर. आपकी इस परेशानी से आपको निजात दिलवा सकता है और अगर आपका स्मार्टफ़ोन किसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से जुड़ा नहीं होता, तो यह वाई-फ़ाई को ऑफ़ कर देता है.
लेकिन जैसे ही आप अपने ऑफिस पहुंचते हैं, तो वाई-फ़ाई से फिर कनेक्ट कर सकते हैं. लेकिन कोई ज़रूरी नहीं है कि आप हर समय यह बात याद रखें कि वाई-फ़ाई फिर से ऑन करना है.
यह ऐप नेटवर्क पर निर्भर करता है. अगर नेटवर्क एक स्तर से कमज़ोर हो जाता है, तो यह स्मार्टफ़ोन से कनेक्टिविटी बंद कर देता है क्योंकि उससे कनेक्ट करने में बैटरी पर बहुत ज़ोर पड़ता है.