नई दिल्ली, 24 अगस्त (वीएनआई)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने बधाई संदेश में कहा, मैं सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा भगवान कृष्ण का जीवन और शिक्षाएं हमें परिणाम की चिंता किए बगैर अपने कर्तव्यों का पालन करने की सीख देते हैं। साथ ही समाज में नैतिक मूल्यों के महत्व पर भी जोर देते हैं। राष्ट्रपति ने आगे कहा आइये, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर हम खुद से विचार, शब्द और कर्म से धर्म तथा सच्चाई के मार्ग पर चलने का वादा करें।