नई दिल्ली, 26 अगस्त (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री थरमन शनमुगरत्नम ने मुलाकात की।
इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, शनमुगरत्नम ने मोदी को विभिन्न द्विपक्षीय सहयोग पहलों, खास तौर पर कौशल विकास और स्मार्ट शहरों के बारे में अवगत कराया। गौरतलब है मोदी ने पिछले साल नवंबर में सिंगापुर की यात्रा की थी, जिस दौरान द्विपक्षीय संबंधों का स्तर उन्नत करते हुए इसे 'रणनीतिक साझेदारी' का रूप दिया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह भविष्य में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मोदी ने सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति एस.आर. नाथन के निधन पर देश के लोगों से संवेदना जताई। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंगापुर ने अपने महान बेटों में से एक को खो दिया।