भारत की अपनी पहली सुपरकार \'डीसी अवंती\'

By Shobhna Jain | Posted on 15th Apr 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली 15 अप्रैल ( अनुपम जैन,वीएनआई) अब फरारी जैसी सुपरकार पर सफर का लुत्फ उठाना ज़्यादा दूर नही है, वो भी बेहद किफाईती कीमत मे...सुपरकार के भारतीय शौकीनों के लिए मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबडिय़ा द्वारा डिज़ाईन की गयी देश अपनी पहली सुपरकार के स्वागत के लिए तैयार है। इसकी कीमत 3 करोड़ की फरारी के मुकाबले केवल 10 फीसदी है और इस पहली देसी सुपरकार का नाम है \'डीसी अवंती\'। यूरोप और अमेरिका की तरह ही अब भारत की सड़कों को भी सुपरकार की रफ्तार नसीब हो पाएगी। देश की पहली सुपरकार \'अवंति\' अप्रैल-मई महीने तक भारत की सड़कों पर दौड़ने लगेगी। कार एक्‍सपर्ट भी स्‍पोर्ट्स कार के सैक्‍शन में सुपरकार \'अवंति\' को इस भारतीय कंपनी की एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। अवंति, फरारी 458 सुपरकार की तरह डिजाइन की गर्इ है आैर उस जैसी ही दिखार्इ देगी। देश में बनी यह पहली सुपर कार है जिसे 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में डिस्पले किया गया था। आपको इस कार के बारे में चाहे अभी पता चला हो, लेकिन इसे चाहने वाले पहले ही जोश में आ चुके हैं और पहले 1 साल में बनने वाली कारें पहले ही बुक हो चुकी हैं। दिलचस्प है कि इसे खरीदने वालों की कतार में ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनकी गैराज में फेरारी और लैंबोर्गिनी जैसी सुपर कारें खड़ी रहती हैं। डीसी अवंति सुपर स्पोर्टस कार जबरदस्त पावर वाली है। इसमें 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 248 बीएचपी का अधिकतम पावर और 24.6 केजीएम का अधिकतक टॉर्क जनरेट करती है। पीछे की पहियों से चलने वाली इस कार में 6 गियरबॉक्स दिए गए हैं। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 8 सेकेंड का समय लेती है। डीसी अवंति कार की बॉडी को कार्बन फायबर से बनाया गया है। जिससे इसकी बॉडी काफी मजबूत है लेकिन वजन में हल्की है। इस सपुर स्पोर्टस कार का कुल वजन मात्र 1580 किलोग्राम है। डीसी अवंति सुपर स्पोर्टस कार आकर्षक बॉडी के अलावा शानदार सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स से लैस है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस कार में थ्री स्पॉक अलॉय व्हील, एयर कंडिशनिंग के लिए सॉफ्ट टच बटन, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बाइ-जिनॉन हेडलैंप तथा इंटिग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप आदि दिए गए हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india