नई दिल्ली 10 जून ( शोभना जैन,वीएनआई) खुशखबरी!!! ऐसी उम्मीद है कि अब \'तत्काल रेल टिकट\' रद्द कराने पर उपभोक्ता को 50 प्रतिशत पैसे वापस लौटा दिये जायेंगे, इसके साथ ही रेलवे ने रेल यात्रियो को अधिक सुविधाये और राहत देते हुये आईआरसीटीसी प्रतीक्षासूची का टिकट कन्फर्म नही होने वाले यात्रियों को उसे एयरलाइन के टिकट में तब्दील करने का विकल्प देना शुरू किया है , वह प्रतिस्पर्धी दर पर. तत्काल श्रेणी मे दी जने वाली राहत के तहत अब रेल यात्रियो के लिये \'एसी तत्काल व नॉन एसी तत्काल टिकट\' बुक कराने का टाइमिंग भी अलग-अलग किये जाने का फैसला किया है
सूत्रो के अनुसार ततकाल की इस नयी व्यवस्था में सुबह दस से ग्यारह बजे तक एसी बोगियों की तत्काल टिकटें बुक होंगी, जबकि नॉन एसी बोगियों की बुकिंग दिन के 11 बजे से 12 बजे तक होगी. उम्मीद है कि इस संबंध में रेलवे मंत्रालय अगले कुछ दिनों में आदेश जारी कर सकता है.
इस व्यवस्था से यात्री तत्काल टिकट बुक कराने केलिये प्रोत्साहित होंगे क्योंकि अभी तक ततकाल टिकट कन्फर्म नहे होने अथवा रद्द किये जाने पर धन वापस नही मिल पाता है. इसकेसाथ ही और दूसरा एसी व नॉन एसी टिकट बुक कराने वाले लोगों को एक साथ दो घंटे लाइन में लगने की जरूरत नहीं पडेगी, बल्कि उन्हें अपने लिए आवंटित समय में ही यह टिकट बुक कराने की सुविधा प्राप्त हो जायेगी.
ऐसी संभावना है कि यह बदलाव पहली जुलाई से लागू होगा. गौरतलब है कि 10 से 12 बजे तक एजेंटों द्वारा टिकट बुक कराये जाने पर रोक है. प्रतीक्षा सूचीवाले यात्रियो को राहत देते हुए
रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम आईआरसीटीसी ने सस्ती एयरलाइन कंपनी गोएयर के साथ करार किया है और पिछले एक महीने में इस योजना के तहत करीब 100 टिकट बेचे हैं। इस योजना के तहत अन्य घरेलू एयरलाइन कंपनियों को जोड़ने के लिये भीबातचीत की जा रही है.सूत्रो के अनुसार यह योजना उन टिकटों पर लागू होगी जो यात्रा तिथि से कम से कम तीन दिन पहले कटाए गए होंगे। विमान के टिकट ट्रेन की यात्रा वाले दिन और उसके एक दिन बाद के मिलेंगे। वी एन आई