दुनिया के सबसे सुरक्षित बीस शहर-जापान का ओसाका अव्वल नंबर,भारतीय शहर इस सूची मे कही नही

By Shobhna Jain | Posted on 7th Jul 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली,07 जुलाई (अनुपमाजैन,वीएनआई) खबर पढ कर आपको अच्छा लगेगा, लेकिन यह भी सच है कि हम भारतीयो के लिये यह एक ख्बाव है. एक सर्वेक्षण के अनुसार जापान की राजधानी टोक्यो को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर माना गया है. इस सूची मे दूसरा स्थान सिंगापुर का तीसरा जापान के ही ओसाका शहर का है. सूची के अनुसार चौथा स्थान स्वीडन के स्टॉहोम का और पॉचवा नीदरर्लेंड के एम्स्टर्डम शहर का है. इस सूची से अलग हट कर एशिया प्रशांत क्षेत्र के अठारह शहरो की पृथक सूची मे दिल्ली, मुबंई का स्थान क्रमश पंदरहवा व सोलहवा है द इकनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) ने लोगों के रहने के लिहाज़ से दुनिया के कुछ सबसे सुरक्षित शहरों की रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा, आधारभूत स्थायित्व, स्वास्थ्य की सुविधा और डिजिटल सिक्योरिटी टेक्नालॉजी का ख्याल रखा गया है. इस रैंकिंग को बनाते वक्त ये भी देखा गया है कि आपके पड़ोस में बेहतर पड़ोसी रहते हैं या नहीं या फिर सुरक्षित होना बोरियत पैदा करने वाला तो नहीं है. सूची के अनुसार छठा स्थान आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का सातवा स्थान् ज्युरिख ,स्विटजर्लेंड तथा आठवा कनाडा के टोरंटो शहर का नौवा आस्ट्रेलिया के मेल्बॉर्न का व दसवां अमरीका के न्यूयॉर्क है जबकि ग्यारहवा स्थान हॉग्कॉग का बारहवां अमरी्का ्की सेन फ्रासि्को है. तेरहवे स्थान पर तैवान का तईपेइ व चौदहवे स्थान पर कनाडा का माट्रियल व तथा पन्द्रहवे स्थान पर स्पेन का बार्सेलोना शहर है सोलहवे स्थान पर अमरीका का शिकागो औरऔर सत्तरहवे स्थान पर अमरीका का ही लॉस एजेंल्स शहर है. अठारहवे, उन्नीसवे और बीसवे स्थान पर क्रमश लंदन, वाशिंगटन और फ्रेंकफुर्ट है. ओसाका के बारे मे एक विदेशी के अनुसार \"स्थानीय लोग अपना सामान कॉफी शॉप में टेबल पर छोड़ सकते हैं, आराम से ऑर्डर देने जा सकते हैं. यह दुनिया में दूसरी जगहों पर नहीं हो सकता.\" साथ ही देर रात किसी भी जगह अकेली महिला को यात्रा करने में कोई समस्या नहीं होती.\" यहा रहने वाले अनेक लोगो का कहना है कि यहा के लोग अपने काम काज मे तल्लीन रहते है लेकिन कार्य संस्कृति के अलावा ओसाका में दोस्ताना माहौल भी नजर आता है.एक अन्य विदेशी के अनुसार स्थानीय लोगों को बात करना बहुत पसंद है. स्थानीय लोगों की ज़ुबान से आपको शायद यह नहीं मालूम होगा कि वे क्या कह रहे हैं, लेकिन उनके हाव-भाव में एक तरह की गर्माहट आप ज़रूर महसूस करेंगे.\" इसी तरह नीदरलैंड्स की राजधानी एमस्टर्डम मे भी आप को सुरक्षा महसूस होती है. यहां के लोग काफी मस्त मौला से नज़र आते हैं और कोई भी आसानी से ताव मे नही आता है. ये बात पुलिस के लिए भी लागू होती है.\" सिडनी जो कि ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर है ्वहा भी आस-पड़ोस आपको सुरक्षा का एहसास करा देता है.आस-पड़ोस के लोग एक दूसरे का ख्याल रखते हैं. दक्षिण पूर्व एशियाई शहर सिंगापुर में क़ानून-व्यवस्था बेहद सख़्त है, इसी वजह से ये काफ़ी सुरक्षित भी माना जाता है. पुलिस व्यवस्था के बेहतर होने से ये तय है कि क़ानून भी अपना काम करेगा. उनके मुताबिक सिंगापुर के स्थानीय निवासी भी बेहद ईमानदार होते हैं.एक विदेशी के अनुसार आप किसी भी रेस्टोरेंट में टेबल पर अपना पर्स-बैग छोड़कर ऑर्डर देने के लिए जा सकते हैं. आपका बैग वहीं मिलेगा जहां आपने रखा था. लोगों को मालूम है कि चोरी करने पर पकड़े जाने और सज़ा मिलने की संभावना ज़्यादा है.\" धार्मिक और नस्लीय टिप्पणियों वाले मज़ाक के लिए ज़ीरो टॉलरेंस नीति होने से भी लोगों में सद्भाव नजर आता है.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 2nd Sep 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india