अपुलिया, 14 जून, (वीएनआई) ग्रुप ऑफ सेवन (जी-7) शिखर सम्मेलन का हिस्सा लेने के लिए अपने तीसरे कार्यकाल में आज इटली के अपुलिया पहुँचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम से इतर विश्व नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकों के दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात कीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। जेलेंस्की ने मोदी को रूस-यूक्रेन संघर्ष के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। सुनक के साथ उनकी संक्षिप्त बैठक भी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित थी। वहीं, मैक्रों और मोदी ने रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष के क्षेत्रों सहित रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की ने 'द्विपक्षीय संबंधों' की समीक्षा की और यूक्रेन की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत वार्ता और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को प्रोत्साहित करना जारी रखेगा।
No comments found. Be a first comment here!