नई दिल्ली, 15 अगस्त (वीएनआई) भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। मेलोनी ने अपने शुभकामना में लिखा है कि इटली और भारत के बीच गहरा संबंध है और ये ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा। वहीं जॉर्जिया मेलोनी के साथ-साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी भारतवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं भेजी हैं।
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने एक्स पर लिखा, '78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं भारत के लोगों और खासकर से इस पेज को फॉलो करने वाले कई भारतीयों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। इटली और भारत के बीच गहरा संबंध है और मुझे विश्वास है कि साथ मिलकर हम आने वाले वक्त में और महान उपलब्धियां हासिल करेंगे। हमारी रणनीतिक साझेदारी भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।'
No comments found. Be a first comment here!