नई दिल्ली, 26 अक्टूबर, (वीएनआई) अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर टू प्लस टू वार्ता के लिए आज भारत दौरे पर आएंगे।
एक जानकारी के अनुसार दोनों अमेरिकी मंत्री आज दिल्ली में होने वाली टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं भारत की ओर से इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे। वहीं खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर की मुलाकात हो सकती हैं।
गौरतलब है भारत-अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता में चीन की आक्रामता को लेकर चर्चा होगी। वहीं दोनों देशो के बीच टू प्लस टू वार्ता का यह तीसरा संस्करण है। दोनों देशों के बीच आद कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। जिसमें चीन अहम मुद्दा होगा। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के लिए मेरी यात्रा शुरू हो गई है। स्वतंत्र, मजबूत और समृद्ध राष्ट्रों से बने इंडो पेसिफिक क्षेत्र में साझा दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए हमारे पार्टनर के साथ जुड़ने के इस अवसर के लिए आभारी हूं।
No comments found. Be a first comment here!