वाशिंगटन, 14 नवंबर (वीएनआई)| अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस का कहना है कि अमेरिका ने सीरिया में आतंकवादी संगठन आईएस से तब तक लड़ते रहना का संकल्प लिया है जब तक 'वे लड़ना चाहते हैं।'
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मैटिस ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी सुरक्षा बल आईएस को आधिपत्य जमाने का मौका देकर वहां से नहीं हट सकते। उन्होंने कहा, दुश्मन ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि क्षेत्र में उसकी हार हुई है। इसलिए हम तब तक लड़ाई जारी रखेंगे जब तक वे चाहते हैं।
पिछले कुछ महीनों में आईएस को सीरिया और इराक में अपने प्रमुख गढ़ों से हाथ धोना पड़ा है। आतंकवादियों को पिछले महीने अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के हाथों अपनी कथित राजधानी रक्का को गंवाना पड़ा और इस महीने रूस समर्थित सीरियाई सरकार के सुरक्षा बलों ने देईर अल-जोर शहर से आईएस आतंकवादियों के खदेड़ दिया।
No comments found. Be a first comment here!