वाशिंगटन, 14 अप्रैल (वीएनआई)| अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट का कहना है कि अमेरिका को पूरा विश्वास है कि सीरिया के डौमा में हुए रासायनिक हमले के लिए असद सरकार जिम्मेदार हैं।
नॉअर्ट ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के पास साक्ष्य हैं कि इस हमले के पीछे सीरिया सरकार का हाथ है और हम इस बारे में लगातार सूचना इकट्ठा कर रहे हैं और फिर इसका आकलन करेंगे। उन्होंने कहा, मैं आपको बता सकती हूं कि इसके लिए सीरिया जिम्मेदार है। हम कह सकते हैं कि इस हमले के पीछे सीरियाई सरकार का हाथ था।
हालांकि, उन्होंने साक्ष्य दिखाने से इनकार करते हुए कहा कि ये चीजें बहुत संवेदनशील है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक में इस हमले में ब्रिटेन का हाथ होने के रूस के आरोपों का भी खंडन करते हुए कहा कि रूस कहानी को पूरी तरह से बदलना चाहता है। हीथर ने कहा, मैं दावे से कह सकती हूं कि ब्रिटेन का इससे कुछ लेना-देना नहीं है।"
No comments found. Be a first comment here!