वॉशिंगटन, 20 जुलाई, (वीएनआई) अमेरिका ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की गिरफ्तारी को लेकर को पाकिस्तान के इरादे पर शक जताया है।
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का कहना है कि पहले भी कई बार हाफिज को जेल में डाला जा चुका है लेकिन इससे कुछ भी नहीं बदला, न उसकी और न ही उसके आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा की गतिविधियों पर ही लगाम लग सकी। गौरतलब है पाकिस्तान ने बीते बुधवार को ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित इस आतंकी को गिरफ्तार किया है। दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर आतंकी हमले के फौरन बाद पकड़े जाने के बाद से यह सातवीं बार है जब हाफिज सलाखों के पीछे पहुंचा है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार को क्रेडिट देते हुए कहा था कि 10 साल के सर्च के बाद आखिरकार मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!