वॉशिंगटन, 28 मार्च, (वीएनआई) चीन में लाखों मुसलमानों को प्रताड़ित करने और दूसरी तरफ यूएन में आतंकवादियों को प्रतिबंध से बचाने को लेकर अमेरिका ने चीन पर जमकर निशाना साधा है।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा है कि चीन अपने घर में लाखों मुसलमानों को प्रताड़ित करता है, लेकिन हिंसक इस्लामिक आतंकी समूहों को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध से बचाता है। उन्होंने बीते बुधवार को जैश या मसूद का नाम लिए बिना ट्वीट किया, दुनिया मुसलमानों के प्रति चीन के शर्मनाक पाखंड को बर्दाश्त नहीं कर सकती। एक तरफ चीन अपने देश में 10 लाख से अधिक मुसलमानों को प्रताड़ित करता है और दूसरी तरफ यह हिंसक इस्लामिक आतंकी समूहों को यूएन प्रतिबंध से बचाता है। गौरतलब है उनका इशारा चीन द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 'वैश्विक आतंकी' घोषित किए जाने के प्रस्ताव को रोकने की ओर था।
No comments found. Be a first comment here!