नई दिल्ली, 25 फरवरी, (वीएनआई) भारत दौरे पर आये अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अपने दौरे के दूसरे दिन राजधानी दिल्ली में अपनी पत्नी मिलेनिया ट्रंप के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे। जहाँ भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया। भारतीय सेनाओं की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप राजघाट जाकर गांधी जी को श्रद्धांजलि देंगे। वहीं प्रथम महिला मिलेनिया ट्रंप आज दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी। उनके स्वागत के लिए स्कूली छात्र तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विस्तृत बातचीत होगी, इस दौरान दोनों नेता भारत-अमेरिका रिश्तों में वैश्विक साझेदारी के विस्तार पर चर्चा भी करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। समझौतों के करार के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, इसके बाद ट्रंप सीईओ राउंड टेबल के लिए रुजवेल्ट हाउस यानी अमेरिकी दूतावास भी आएंगे। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप शाम शाम 7.30 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत दौरे पर उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जारेड कुश्नर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आये हुए हैं। इससे पहले वह पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ आगरा गए थे।
No comments found. Be a first comment here!