अडेन (यमन), 20 अक्टूबर (वीएनआई)| यमन के मध्य में स्थित अल बायदा प्रांत में बीते गुरुवार कोअमेरिकी ड्रोन हमले में यमन स्थित अल कायदा इकाई के पांच आतंकवादी मारे गए।
सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि अमेरिकी ड्रोन ने आतंकवादियों के वाहन पर हमले किए। सुरक्षा सूत्रों ने अपनी पहचान जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर बताया, "पायलट रहित विमान ने अल कायदा ग्रुप के वाहन को निशाना बनाया। अल बायदा प्रांत के शारकान इलाके में हुए इस हमले में पांच आतंकवादी मारे गए।"
अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी हवाई हमला खास तौर पर अल कायदा आतंकवादियों को निशाने पर लेने के लिए किया गया। ये आतंकवादी आदिवासी इलाके में स्थित अपने छिपने के स्थान पर जा रहे थे। यह हमला दो दिन पहले शुरू हुए अमेरिका के उस अभियान का हिस्सा हैं, जिनके तहत अमेरिका ने अल कायदा और इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के छिपने के इलाकों को निशाना बनाना शुरू किया है।
No comments found. Be a first comment here!