संयुक्त राष्ट्र, 22 जनवरी (वीएनआई)| काबुल आतंकवादी हमले की संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के सहयोग मिशन के प्रमुख तादामिची यामामोतो ने पुरजोर निंदा की।
बीते रविवार को जारी बयान के हवाले से बताया कि गुटेरेस ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।गुटेरेस के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने (गुटेरेस) ने अफगानिस्तान सरकार और लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की है।
गौरतलब है कि काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर हुए हमले में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 14 विदेशी नागरिक भी हैं। अफगान सुरक्षाबलों ने सभी पांचों हमलावरों को मार गिराया है। यूएनएएमए के मुताबिक, तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। एक अलग बयान में अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के विशेष प्रतिनिधि यामामोतो ने कहा कि इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि तालिबानी आतंकवादी नागरिरकों की हत्या के इरादे से होटल में घुसे थे।
No comments found. Be a first comment here!