संयुक्त राष्ट्र, 12 सितम्बर (वीएनआई)| उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को सर्वसम्मति से नए प्रतिबंध लगाए। उत्तर कोरिया द्वारा सुरक्षा परिषद की प्रस्तावना का उल्लंघन कर परमाणु परीक्षण करने की वजह से ये नए प्रतिबंध लगाए गए हैं।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, सोमवार को पेश हुए प्रस्ताव में उत्तर कोरिया को की जाने वाली तेल आपूर्ति में लगभग 30 फीसदी की कटौती की गई है, उसके सभी टेक्सटाइल निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है जो 80 करोड़ डॉलर का है। नए प्रतिबंधों के तहत उत्तर कोरिया के 90 फीसदी निर्यात पर पाबंदी है। इससे पहले सुरक्षा परिषद ने पांच अगस्त को भी उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए थे, जिसमें उत्तर कोरिया से कोयला, लोहा, लौह अयस्क और समुद्री भोजन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
No comments found. Be a first comment here!