नई दिल्ली, 01 मई, (वीएनआई) पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को लेकर आज संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमे उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने पर बड़ा फैसला लिया जा सकता हैहै।
आतंकी मसूद अजहर को ग्लबल टेररिस्ट घोषित करने के मामले में चीन भी अब नरम पड़ता दिख रहा है। वहीं संयुक्त राष्ट्र की आज महत्वपूर्ण 1267 समिति की बैठक से पहले चीन ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित होने से बचाने के लिए जो अड़ंगा लगा रहा था उसपर फिर से विचार करेगा। अगर चीन अपनी बात पर कायम रहता है तो इसे भारत की कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जाएगा। गौरतलब है कि भारत ने पिछले तीन सालों में कई बार आतंकी अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करवाने की मांग संयुक्त राष्ट्र में उठाई, लेकिन चीन ने हर बार इसमें किसी न किसी तरह रुकावट पैदा की है।
No comments found. Be a first comment here!