संयुक्त राष्ट्र, 30 दिसम्बर (वीएनआई)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मिस्र के हेलवान जिले में स्थित मार मीना चर्च के बाहर हुए हमले की निंदा की है।
समाचार एजेंसी की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, महासचिव ने एक बयान में पीड़ित परिवारों, सरकार और मिस्र के लोगों के लिए संवदेना व्यक्त की है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिणी काहिरा के हेलवान में कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स चर्च के बाहर शुक्रवार को एक शख्स ने गोलीबारी कर 10 लोगों की हत्या कर दी। बयान के अनुसार, "महासचिव ने इस हिंसक घटना के जिम्मेदार लोगों को जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया है।"
No comments found. Be a first comment here!