नई दिल्ली, 07 जून, (वीएनआई) पाकिस्तान में आज सुबह उसके सिंध क्षेत्र के डहारकी इलाके में दो एक्सप्रेस ट्रेनों के आपस में टकराने से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन और मिल्लत एक्सप्रेस ट्रेन घोटकी में रेती और दहरकी रेलवे स्टेशनों के बीच आपस में टकरा गईं, जिससे ये बहुत बड़ा रेल हादसा हो गया है। हादसे में फिलहाल 40 से 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मौत के आंकड़ों में अभी और भी बढ़ोतरी हो सकती है।