लंदन, 13 दिसंबर, (वीएनआई) ब्रिटिश प्रधानमंत्री टरीजा मे ने ब्रेग्जिट मुद्दे पर अपनी पार्टी के भीतर विश्वास मत हासिल कर लिया है। कंजर्वेटिव पार्टी के कुल 317 सांसदों में से थेरेसा के पक्ष में 200 ने जबकि विरोध में 117 वोट मिले।
गौरतलब है उनकी सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों ने ही टरीजा मे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था। इन सांसदों का कहना था कि 2016 में हुए जनमत संग्रह के पक्ष में मतदान करने वालों की उम्मीदों पर टरीजा खरी नहीं उतरीं। वहीं बीते बुधवार रात को हुए मतदान में कंजर्वेटिव पार्टी के कुल 317 सांसदों में से टरीजा के पक्ष में 200 जबकि विरोध में 117 वोट पड़े। अब थेरेसा के नेतृत्व को एक साल तक कोई चुनौती नहीं दे सकेगा।
प्रधानमंत्री थेरेसा ने कहा मैं समर्थन के लिए आभारी हूं, मेरे कई सहयोगियों ने मेरे खिलाफ वोट दिया और उन्होंने जो कहा मैंने उसे सुना। उन्होंने कहा इस वोट के बाद अब हमें ब्रिटिश लोगों के लिए ब्रेग्जिट और इस देश के लिए बेहतर भविष्य बनाने के काम पर ध्यान लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब वह गुरुवार को यूरोपीय परिषद की बैठक के लिए ब्रसेल्स जाएंगी तो उनकी मंशा अपने ब्रेग्जिट समझौते के विवादित आयामों पर यूरोपीय संघ के साथ बातचीत करने की होगी।
No comments found. Be a first comment here!