लंदन, 13 जून (वीएनआई) ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा ने हाल के चुनाव मे अपनी पार्टी के निराशाजन्क प्रदर्श्न के बाद अपनी पार्टी की कार्यकर्ताओ से माफी मॉगते हुए कहा है "मैंने ही सबको मुश्किल में डाला है और अब मैं ही सबको इससे बाहर निकालूंगी" कल रात वेस्टमिस्टर में उन्होने बैकबेंच समिति को बताया कि वह देश में हुए आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को बहुमत नहीं मिलने की जिम्मेदारी लेती हैं।
थेरेसा ने कंजरवेटिव की समिति को संबोधित करते हुए कहा, मैंने ही सबको मुश्किल में डाला है और अब मैं ही सबको इससे बाहर निकालूंगी। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस दौरान डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) द्वारा संसद में कंजरवेटिव पार्टी को समर्थन देने के बारे में चर्चा हुई। सभी राजनीतिक दलों के सांसद आज वेस्टमिंस्टर में एकजुट होंगे और जॉन बरकॉ को हाउस ऑफ कॉमन्स का स्पीकर बनाए रखने के मसले पर वोटिंग करेंगे। संसद का अगला सत्र अगले महीने से शुरू होगा।