मैड्रिड, 13 नवंबर (वीएनआई)| स्पेन के प्रधानमंत्री मैरियानो राजॉय कैटालोनिया की सरकार को बर्खास्त करने और इस पर पूर्ण नियंत्रण करने के लिए स्पेन के संविधान के अनुच्छेद 155 को सक्रिय करने के बाद पहली बार राजधानी बार्सिलोना पहुंचे हैं।
रविवार को राजॉय के बार्सिलोना पहुंचने के बाद हजारों की संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कैटालोनियाके लोगों को स्पेन की एकजुटता का समर्थन करने का आह्वान किया। उन्होंने कैटालोनिया के लोगों से स्पेन की एकजुटता के लिए अपनी चुप्पी को वोट में तब्दील करने को कहा। राजॉय ने कैटालोनिया की अर्थव्यवस्था के बारे में भी चिंता व्यक्त की, जो आजादी की एकतरफा घोषणा के बाद गड़बड़ा गई है। इस तनाव की वजह से कैटालोनिया से 2,000 से अधिक कंपनियां चली गई हैं।
हालांकि, उन्होंने स्पेन की अर्थव्यवस्था में सुधार करने और रोजगारों के सृजन की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने स्पेन के संविधान की अनुच्छेद 155 को सक्रिय करने के बारे में बताया कि उन्होंने यह कदम उठाने से पहले हर तरीके से प्रयास किया था। उन्होंने कैटालोनिया के स्पेन से अलग होने को एक विष बताया, जो कैटालोनिया को तबाह कर देता। राजॉय ने हालांकि उम्मीद जताई कि 21 दिसंबर को कैटालोनिया के अगले आम चुनाव निष्पक्ष होंगे और यह कानूनी रूप से वैध चुनाव होगा, जिससे एक बार फिर लोकतंत्र की बहाली होगी। कैटालोनिया की पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष जेवियर ग्रेसिया अल्बियोल ने संविधान की अनुच्छेद 155 को सक्रिय करने और कैटालोनिया में हालात सामान्य करने के लिए राजॉय का आभार जताया।
No comments found. Be a first comment here!