ग्लासगो, 14 जुलाई, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे के बाद अब स्कॉटलैंड पहुंच गए हैं। इस बीच उनकी यात्रा के विरोध में हजारों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया शुक्रवार को रात 10.10 बजे प्रेस्टविक एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर स्कॉटलैंड के सचिव डेविड मुंडेल ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि वह ब्रिटेन सरकार की ओर से ट्रंप की अगुवाई कर खुश हैं। ट्रंप यह सप्ताहांत आयरशायर में अपने टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट में गुजारेंगे। ट्रंप की मां स्कॉटिश थीं। ट्रंप फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्ट्रजन से मुलाकात नहीं कर सकते। निकोला ट्रंप की मुखर विरोधी रही हैं। निकोला स्ट्रजन शनिवार को प्राइड ग्लासो मार्च में हजारों प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करेंगी।
वहीं डोनाल्ड ट्रंप के स्कॉटलैंड पहुंचने से पहले ग्लासगो में हजारों प्रदर्शनकारी जॉर्ज स्क्वॉयर पर इकट्ठा हो गए। ट्रंप के टर्नबेरी पहुंचने के तुरंत बाद एक पावर पैराग्लाइडर को ट्रंप के रिसॉर्ट के पास उड़ते देखा गया। ट्रंप के विरोध में शनिवार को एडिनबर्ग में स्कॉटिश संसद के बाहर राष्ट्रीय विरोध-प्रदर्शन के तहत लोग इकट्ठा होंगे। ट्रंप रविवार को स्कॉटलैंड से रवाना होंगे, जहां से वह फिनलैंड जाएंगे। ट्रंप फिनलैंड में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!