इस्लामाबाद, 13 अगस्त (वीएनआई)| पाकिस्तान के दक्षिणपश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार रात सेना के ट्रक में हुए विस्फोट से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 घायल हो गए।
डॉन डॉट कॉम ने बलूचिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुग्ती के हवाले से बताया, "हम अब पुष्टि कर सकते हैं कि आज इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 घायल हैं। जिस समय यह विस्फोट हुआ, उस वक्त सेना का ट्रक क्वेटा के पिशिन स्टॉप क्षेत्र से गुजर रहा था। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रांतीय गृहमंत्री ने बताया कि मृतकों में सेना के जवान और नागरिक हैं। सेना की मीडिया इकाई की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, इस विस्फोट में सेना के आठ जवानों की मौत हो गई।
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि इस विस्फोट में सेना के एक ऑन ड्यूटी वाहन को निशाना बनाया गया। हमले में सेना के 10 जवान भी घायल हुए हैं। इस घटना के बाद शहर में आपातकाल लगा दिया गया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, विस्फोट में दो कारें, चार रिक्शा और दो मोटरसाइकिलों में भी आग लग गई। सुरक्षाबलों ने जांच के लिए क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया।
No comments found. Be a first comment here!