नई दिल्ली, 08 फरवरी, (वीएनआई) उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से हुए हादसे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर लिखा, मेरे विचार भारत के लोगों और उत्तराखंड में बचावकर्मियों के साथ है, क्योंकि वे ग्लेशियर टूटने से आई विनाशकारी बाढ़ का जवाब देते हैं। मुश्किल की इस घड़ी में यूके भारत के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है और किसी भी तरह के मदद और समर्थन की पेशकश करने के लिए तैयार है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा,ऑस्ट्रेलिया अपने एक निकटतम मित्र के इस बेहद कठिन वक्त में उसके साथ खड़ा है।
गौरतलब है चमोली में बीते रविवार को ग्लेशियर टूटने से हुए बड़े हादसे में अब तक 10 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। 170 लोगों के फंसने होने की आशंका है। जबकि 7 लोगों को एक सुरंग से बचाया भी गया है। राहत और बचाव जारी है। वहीं ग्लेशियर फटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा।