नई दिल्ली, 22 दिसंबर, (वीएनआई) अमेरिका द्वारा भारत के प्रधानमंत्री मोदी को प्रतिष्ठित 'लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड' से सम्मानित किये जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड' से मुझे सम्मानित किया जाना भारत और अमेरिका के बीच बेहतर होते द्विपक्षीय संबंधों का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड भारत और अमेरिकी जनता की ओर से दोनों देशों के परस्पर संबंधों को बेहतर करने की कोशिश को मान्यता देता है। ये दोनों देशों में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी पर द्विदलीय सहमति दर्शाता है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च अमेरिकी सम्मान 'लीजन ऑफ मेरिट' अवॉर्ड से नवाजा है। प्रधानमंत्री मोदी की जगह इस सम्मान को अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने स्वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने के लिए दिया गया है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह भारत को ग्लोबल स्टेज पर पहुंचाया है और भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत किया है उसके लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया है। गौरतलब है इस सम्मान को किसी अमेरिकी सेना के अफसर, देश के लिए कुछ बेहतरीन करने वाले व्यक्ति या फिर किसी दूसरे देश के प्रमुख को दिया जाता है।