नई दिल्ली, 1 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
बांग्लादेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए भारत का आभार जताया है। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने भारत को धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करती हूं। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा कि ये खुशी की बात है कि एक बार फिर हम भारत-बांग्लादेश सहयोग की सफलता का जश्न मनाने के लिए जुड़े हैं। हमारे रिश्ते लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। पिछले 9 वर्षों में हमने मिलकर जो काम किया है, वो इससे पहले के दशकों में भी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति, सुरक्षा और स्थिरता स्थापित करने के लिए, हमने दशकों से लंबित भूमि सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किए।
गौरतलब है इन तीनों अहम परियोजनाओं में अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, खुलना - मोंगला पोर्ट रेल लाइन और बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-II शामिल है।
No comments found. Be a first comment here!