अबु धाबी, 24 अगस्त, (वीएनआई) यूनाइटेड अरब अमीरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी को आज राजधानी अबु धाबी में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी को अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद की ओर से इस सम्मान से नवाज गया है। वहीं यूएई की ओर से पीएम मोदी को जो सम्मान दिया गया है वह उन अंतरराष्ट्रीय नेताओं को दिया गया है जिन्होंने देश के साथ संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम किया है। गौरतलब है अप्रैल में इस बात का ऐलान खुद क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद ने अपने बयान में किया था। क्राउन प्रिंस ने अपने बयान में कहा था, एक अंतरराष्ट्रीय नेता के तौर पर पीएम मोदी ने यूएई के साथ संबंधों को नई दिशा दी है और आज भारत के रिश्ते पूरी इस्लामिक दुनिया से काफी अच्छे हैं।
No comments found. Be a first comment here!