नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) अफगान शांति वार्ता में अफगानिस्तान सरकार की तरफ से प्रमुख वार्ताकार अब्दुल्ला अब्दुल्ला अपने पांच दिवसीय दौरे पर आज भारत पहुंचे हैं।
राजधानी दिल्ली पहुंचे डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा कि भारत की यात्रा के दौरान वे भारत के प्रमुख नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस दौरान अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा होगी।
गौरतलब है अब्दुल्ला का प्रमुख उद्देश्य अफगान शांति वार्ता के लिए व्यापक समर्थन जुटाना होगा। इसके लिए वे प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। वहीं भारत अफगानिस्तान का प्रमुख सहयोगी है। ऐसे में अफगानिस्तान में शांति वार्ता में उसकी भूमिका प्रमुख है। पिछले महीने सितम्बर में जब कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तान और तालिबान के बीच वार्ता शुरू हुई थी तो भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसमें वर्चुअल हिस्सा लिया था।
No comments found. Be a first comment here!