इस्लामाबाद, 19 अगस्त, (वीएनआई) पाकिस्तान ने आज भारतीय उप-उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के कथित सीजफायर उल्लंघन को लेकर तलब किया।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि दक्षिण एशिया और दक्षेस मामलों के महानिदेशक मोहम्मद फ़ैसल ने हॉट स्प्रिंग और चिरिकोट सेक्टरों में 18 अगस्त को अकारण किए गए संघर्षविराम उल्लंघन की निन्दा की। वहीं विदेश कार्यालय ने दावा किया कि गोलीबारी में 2 बुजुर्ग व्यक्ति मारे गए और सात वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। फ़ैसल ने आगे कहा, भारत की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में यह अभूतपूर्व बढ़ोतरी वर्ष 2017 से जारी है। भारतीय बलों ने संघर्ष विराम का 1,970 बार उल्लंघन किया। गौरतलब है भारत के उप-उच्चायुक्त अहलूवालिया को एक सप्ताह के भीतर चौथी बार तलब किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!