इस्लामाबा, 16 जुलाई, (वीएनआई) लम्बे समय से पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के अधिकारी रहे कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए दूसरी बार सशर्त कॉन्सुलर ऐक्सेस दिया गया है।
सूत्रों के के अनुसार पाकिस्तान द्वारा कॉन्सुलर ऐक्सेस मिलने के बाद भारतीय उच्चायोग के अधिकारी वकीलों के साथ विदेश मंत्रालय पहुंचे हैं। वहीँ मुलाकात के दौरान भारतीय अधिकारी और जाधव को अंग्रेजी में बात करनी होगी और पाकिस्तान अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बीते बुधवार देर शाम कुलभूषण जाधव को मौत की सजा के खिलाफ अपील करने की अनुमति दे दी थी। अब भारतीय अधिकारी कुलभूषण की पुर्नविचार याचिका पर हस्ताक्षर करेंगे। गौरतलब है जाधव को जासूसी और आतंकवाद’ के आरोपों पर अप्रैल 2017 में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।
No comments found. Be a first comment here!