लाहौर, 04 फरवरी, (वीएनआई) पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उनके देश का भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने का कोई इरादा नहीं है।
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यह भी कहा कि नई दिल्ली को कश्मीरी अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक से टेलीफोन पर उनकी बातचीत को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। गौरतलब है भारत ने बीते बुधवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया था । भारत ने पाक उच्चायुक्त को स्पष्ट किया था कि कुरैशी द्वारा फोन पर की गई बातचीत भारत की एकता को तोड़ने का शर्मनाक प्रयास। यह भारत की संप्रभुत्ता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है।
कुरैशी ने आगे कहा, ‘हम बातचीत के जरिए कश्मीर विवाद हल करना चाहते हैं, लेकिन भारत अनावश्यक हंगामा कर रहा है। भारत में मुद्दे उभर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान की उसमें कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस सप्ताह लंदन में हाउस ऑफ कॉमन्स में एक कार्यक्रम में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के विचार रखेंगे। गौरतलब है भारत ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कह दिया है कि वार्ता और आतंकवाद साथ साथ नहीं चल सकते।
No comments found. Be a first comment here!