इंफाल, 07 जुलाई, (वीएनआई) भारत की सीमा में पड़ोसी मुल्क म्यांमार ने अतिक्रमण करने की कोशिश की है, बताया जा रहा है कि मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले के क्वाथा में म्यांमार की तरफ से एक सीमा स्तंभ का निर्माण किया गया है। इसे लेकर वहाँ ग्रामीणों में आक्रोश है।
वहाँ के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह भारतीय क्षेत्र के तीन किलोमीटर भीतर निर्माण किया गया है। स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए मणिपुर सरकार ने बीते शुक्रवार को मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। वहीं प्रतिष्ठित पत्रकारों के एक समूह के साथ कांगलीप कांबा लुप, पीपल्स सर्जेंस और जस्टिस अलायंस के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को विवादित सीमा स्तंभ पर पहुंचकर अपना विरोध जताया। प्रतिनिधियों ने पाया कि असम राइफल्स और पुलिसकर्मियों द्वारा विवादास्पद स्तंभ की रक्षा की जा रही है। इसके बाद उनका विरोध और तेज हो गया। इस दौरान विरोध कर रहे प्रतिनिधियों ने सीमा स्तंभ को नष्ट करने की कोशिश भी की।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ग्रामीणों ने इसे लेकर जिले के कलेक्टर से भी शिकायत की थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद कलेक्टर ने यह जानकारी दी थी कि सत्यापित सीमा स्तंभों की वास्तविक जगह की पहचान की जा रही है। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा था कि स्तंभ सीमा क्षेत्र संख्या 81 गांव के भीतर है जो भारतीय क्षेत्र में करीब तीन किलोमीटर अंदर है।
No comments found. Be a first comment here!