वाशिंगटन, 4 जून (वीएनआई)| इस साल जी7 शिखर सम्मेलन में अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप शिरकत नहीं करेंगी। वह पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सिंगापुर के दौरे पर जाएंगी। 12 जून को सिंगापुर में किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक होनी है।
मेलानिया बीते 24 दिनों से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आई हैं। उन्हें पिछली बार 10 मई को एंड्रयूज वायुसेनाअड्डे पर ट्रंप के साथ देखा गया था, जहां उन्होंने उत्तर कोरिया की जेल से रिहा तीन अमेरिका का स्वागत किया था।
मेलानिया की प्रवक्ता ने बताया कि मेलानिया का 14 मई को वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में किडनी की सर्जरी हुई थी। वह पांच रातों तक अस्पताल में ही रहीं और 19 मई को व्हाइट हाउस लौट पाईं। मेलानिया ने पिछले साल इटली के सिसिली में जी7 सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इस साल कनाडा के क्यूबेक में आठ से नौ जून तक जी7 सम्मेलन होगा।
No comments found. Be a first comment here!