पेरिस, 12 जनवरी (वीएनआई)| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ईरान और उत्तर कोरिया मामलों पर अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा की।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से बयान के मुताबिक, मैक्रों ने गुरुवार को ट्रंप से फोन पर हुई वार्ता में 2015 में हुई ईरान परमाणु समझौते के क्रियान्वयन में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई। मैक्रों ने कहा, इस समझौते के साथ ही ईरान के बैलिस्टिक कार्यक्रम को लेकर उसके साथ प्रखर बातचीत होनी चाहिए ताकि मध्यपूर्व में स्थिरता लाई जा सके। इसके साथ ही मैक्रों ने उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच ऐतिहासिक वार्ता को एक सकारात्मक संकेत बताते हुए इसकी सराहना की।
No comments found. Be a first comment here!