नई दिल्ली, 26 दिसंबर, (वीएनआई) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अंतर्राष्ट्रीय मांग और अमेरिका के दवाब के बाद भी युद्धविराम की सारे प्रयासों को ठुकरा दिया है और वह फ़िलहाल युद्ध को खत्म करने के मूड में नहीं है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उत्तरी गाजा में तैनात इजरायली सैनिकों का दौरा करते हुए कहा है, कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ युद्ध जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा, युद्ध अंत तक जारी रहेगा, जब तक हम इसे खत्म नहीं कर लेते, इससे कम नहीं। उन्होंने अपनी पार्टी के सांसदों से भी कहा, कि युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है और उन्होंने उन मीडिया अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है, कि उनकी सरकार युद्धविराम की मांग पर सहमत होगी और लड़ाई रोक देगी।
गौरतलब है हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर भीषण हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोगों की मौत हो गई, वहीं हमास ने करीब 250 इजराइली नागरिकों को बंधक भी बना लिया, जिसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और उसके बाद से गाजा पट्टी में लगातार इजराइली बमबारी जारी है।
No comments found. Be a first comment here!