मुंबई, 30 दिसंबर, (वीएनआई) भारतीय मूल के आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर बीते रविवार को महाराष्ट्र के वराड गांव पहुंचे थे।
आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो ने इस पल को अपनी जिंदगी का एक अहम पल करार दिया है। जून 2017 में लियो ने आयरलैंड के पीएम के तौर पर कमान संभाली थी। वह पहले ऐसे पीएम हैं जो न केवल भारतीय हैं बल्कि गे भी हैं। लियो के साथ उनके परिवार के कुछ सदस्य भी थे।
गौरतलब है महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित यह गांव वराडकर के पिता का पैतृक गांव है। वराड, मालवान तहसील में आता है और मुंबई से करीब 500 किलोमीटर दूर है। वराडकर पहली बार अपने गांव पहुंचे थे। उनके पिता अशोक वराडकर सन् 1960 में यूनाइटेड किंगडम चले गए थे। वराडकर के लिए यह मौका काफी अहम था क्योंकि उनके परिवार की तीन पीढ़ियां इकट्ठा हुई थीं। वहीं वराडकर का जन्म 18 जनवरी 1979 को डबलिन के रोटुंडा हॉस्पिटल में हुआ था। उनके पिता एक डॉक्टर रहे हैं और वराडकर अपने माता-पिता की तीसरी संतान हैं।
No comments found. Be a first comment here!