तेहरान, 23 अक्टूबर (वीएनआई)| ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बिजान नामदार जांगनेह का कहना है कि ईरान के अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान से वैश्विक तेल बाजारों पर असर नहीं हुआ है।
जांगनेह ने कहा, तेल बाजार पर ट्रंप की टिप्पणी का असर नहीं होगा। यदि ट्रंप की धमकी का असर होता, तो इससे तेल की कीमतों में वृद्धि होनी चाहिए थी। इस दौरान ईरान के वरिष्ठ कानून निर्माता हुसैन नकवी हौसेनी ने कहा कि ट्रंप का जीसीपीओए विरोधी रुख से तेल की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़नी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका मतलब है कि ट्रंप के बयान बेअसर साबित हुए हैं। गौरतलब है कि ईरान के परमाणु समझौते का ट्रंप विरोध कर रहे हैं और इसे अमान्य घोषित करने की धमकी तक दे चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!