वाशिंगटन 11 फरवरी (वीएनआई) अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आज डेमोक्रेटिक पार्टी के बर्नी सैंडर्स और हिलेरी क्लिंटन टीवी बहस में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि न्यू हैंपशायर में आयोजित प्राइमरी में बर्नी सैंडर्स ने हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया था हालांकि ये ही नतीजा कुछ समय पहले तक अप्रत्याशित लगता थे। खुद को लोकतांत्रिक समाजवादी बताने वाले सैंडर्स ने उस पूर्व विदेशमंत्री और पूर्व प्रथम महिला को हराया , जिसका डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनना एक समय लगभग तय ही माना जा रहा था। बर्नी सैंडर्स ने 26 मई 2015 को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में शामिल होने की घोषणा की. डेमोकेट्रिक उम्मीदवारी की राष्ट्रीय दौड़ में हिलेरी अब भी पसंदीदा दावेदार बनी हुई हैं, लेकिन वरमोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स की जीत प्राइमरी के प्रतिस्पर्धी अभियान की दिशा बदल सकती है। उल्लेखनीय है कि सैंडर्स सीनेट में दूसरी बार पहुंचे हैं. साल 1981 में हुए चुनाव में वो वरमोन्ट प्रांत के सबसे बड़े शहर बर्लिंगटन के मेयर चुने गए.आठ सितंबर 1941 को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन के एक यहूदी परिवार में पैदा हुए बर्नी ख़ुद को एक धर्मनिरपेक्ष यहूदी बताते हैं.उनके पिता एली सैंडर्स पोलैंड के रहने वाले थे, जबकि उनकी माँ डॉरथी अमरीका की ही थी और न्यूयॉर्क में रहती थीं. दोनों का निधन हो चुका है.