म्यूनिख़ 4 फरवरी (वीएनआई) म्यूनिख़ में सीरिया संकट पर चल रही 52वीं म्यूनिख़ सुरक्षा सम्मेलन आज सम्पन्न हो रहा है इसमें शरणार्थी संकट, सीरिया में युद्ध और यूरोपियन यूनियन की ओर से सुरक्षा के इंतज़ामों को लेकर चर्चा हुई है. सम्मेलन में दुनिया भर के 600 सुरक्षा विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया.
सम्मेलन मे शुक्रवार को इरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा था कि तेहरान, सीरिया में अशांति की समाप्ति और आतंकवादी और चरमपंथी गुटों के ख़िलाफ देशों के गठबंधन का इच्छुक है।