अंकारा/नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (वीएनआई,) भारत सहित अमरीका,इंगलेंड,चीन, संयुक्त राष्ट्र और विश्व समुदाय ने तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव की हत्या की तीव्र भर्तसना की है. भारत ने कहा है कि हिंसा और आतंकवाद को किसी भी तरह से सही नही ठहराया जा सकता है.अमरीका के मनोनीत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि यह हत्या सभ्य समाज की धज्जियॉ उड़ाता है.संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान ने इसकी निंदा करते हुए इसे आतंकवाद का 'मूर्खतापूर्ण' कृत्य कहा है।
गौरतलब है तुर्की के लिए 2013 से रूस के राजदूत की कल एक बंदूकधारी ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अंकारा में एक कला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.स्पेन, इंगलेंड ने भी इस हत्या कांड की तीव्र भर्तसना की है
तुर्की के सुरक्षाबलों के मुताबिक, बंदूकधारी की पहचान तुर्की के एक पुलिसकर्मी के रूप में की गई है। वह 'अलेप्पो को मत भूलो' चिल्ला रहा था। येनी सफाक की वेबसाइट के मुताबिक, हमलावर का नाम एम.एम.ए था जिसने अंकारा में दंगा रोधी पुलिस में सेवाएं दी हैं।
रूस के दूतावास के मुताबिक, कार्लोव को पीछे से उस समय गोली मारी गई जब वह एक पेंटिंग प्रदर्शनी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस हमले में घायल तीन अन्य लोगों को अंकारा के गुवेन अस्पताल ले जाया गया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोली चलने के बाद प्रदर्शनी में शामिल लोगों में दहशत फैल गई। रूस के विदेश मंत्रालय ने हमले में राजदूत की हत्या की पुष्टि की है।