नई दिल्ली, 24 मार्च (वीएनआई)| भारत दौरे पर आए जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर का आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की मौजूदगी में औपचारिक स्वागत किया गया।
मोदी ने स्टीनमीयर के साथ भारत यात्रा पर आईं उनकी पत्नी एल्का बुडेनबेंडर का भी स्वागत किया। स्टीनमीयर को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। औपचारिक स्वागत के बाद स्टीनमीयर ने राजघाट का दौरा किया और महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
स्टीनमीयर दोनों देशों के बीच आपसी संबंध मजबूत करने के लिए शनिवार को मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। जर्मनी के राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार भारत आए स्टीनमीयर गुरुवार को भारत पहुंचे थे। उन्होंने अपनी पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से की थी।
No comments found. Be a first comment here!