लंदन, 22 जून (वीएनआई)| यूरोपीय संघ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति पर हमला करते हुए अमेरिकी सामानों पर आयात शुल्क लगा दिया है।
बीबीसी के मुताबिक, 2.4 अरब पाउंड के अमेरिकी सामान पर लगा शुल्क शुक्रवार से प्रभावी हो गया। बोर्बोन व्हिस्की, मोटरसाइकिल और संतरे के जूस जैसे उत्पादों पर शुल्क लगाया गया है। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने कहा कि अमेरिका द्वारा ईयू पर लगाए गए शुल्क सभी तर्को से अलग है। ट्रंप प्रशासन ने मार्च में ऐलान किया था कि वह अमेरिका पर इस्पात पर 25 फीसदी और एल्यूमिनियम पर 10 फीसदी शुल्क लगाएगा। जंकर ने डबलिन में आयरलैंड की संसद को संबोधित करते हुए कहा, "हम दोबारा संतुलन बैठाने और सुरक्षा के लिए जो बन पड़ेगा वह करेंगे।"
No comments found. Be a first comment here!