वॉशिंगटन, 07 अगस्त, (वीएनआई) अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन भारत का आंतरिक मामला है।
भारतीय राजदूत श्रृंगला ने कहा कि पुनर्गठन एलओसी को प्रभावित नहीं करेगा। यह कदम बेहतर शासन के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि जो सामाजिक-आर्थिक लाभ पहले भारत के अन्य लोगों को मिलता था। वह जम्मू-कश्मीर के लोगों, विशेषकर वंचित वर्ग को भी मिले। श्रृंगला ने कहा, जम्मू-कश्मीर को पुनर्गठित करने का निर्णय प्रशासनिक है। यह एक ऐसा निर्णय है जो कुशल प्रशासन प्रदान करने के लिए उठाया गया है।
गौरतलब है भारत सरकार के सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को 2 केन्द्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव पेश किया था।
No comments found. Be a first comment here!