बगदाद, 12 जुलाई (वीएनआई)। अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर बीते सोमवार को इराकी नेताओं से मिलने के लिए राजधानी बगदाद पहुंचे।
इराक के आधिकारिक चैनल के अनुसार, इस यात्रा के दौरान कार्टर की इराकी नेताओं और उच्च अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से मिलने की उम्मीद है, साथ ही वह देश में आतंकवादी संगठन आईएस के खिलाफ सैन्य अभियान को बढ़ाने पर बातचीत कर सकते हैं। आईएस के चंगुल से मोसुल को मुक्त कराने पर भी चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है रक्षामंत्री कार्टर तीन माह पहले अप्रैल में भी इराक की यात्रा कर चुके हैं। उस वक्त उन्होंने इराकी बलों के सलाहकार के रूप में इराकी नेताओं से देश में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने के अमेरिकी प्रस्ताव पर बातचीत की थी।