वॉशिंगटन, 21 अगस्त, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बीते सोमवार को कहा कि इसकी 'प्रबल संभावना' है कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन से दोबारा मिलेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि परमाणु हथियार छोड़ने को लेकर किम की मंशा पर भले ही कितना शक किया जा रहा हो लेकिन उत्तर कोरिया ने परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर कुछ ठोस कदम उठाए हैं। गौरतलब है कि ट्रंप और किम के बीच इसी साल 12 जून को सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक हुई थी। उत्तर कोरिया के साथ रिश्तों में बहुत कुछ अच्छा होने पर जोर देते हुए ट्रंप ने चीन के बारे में भी शिकायत की। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका के साथ व्यापार विवाद की वजह से उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चीन पर्याप्त मदद नहीं कर रहा है।
ट्रंप ने आगे कहा कि वह प्योंगयांग के साथ सिर्फ 3 महीने से काम कर रहे हैं जबकि उनसे पूर्व की सरकारें 30 साल से यह कर रही थीं। उन्होंने कहा,'मैंने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों को रोका। मैंने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों को रोका। जापान खुश है। क्या होने जा रहा है? कौन जानता है? हम देखेंगे।'
No comments found. Be a first comment here!