वॉशिंगटन, 18 मार्च, (वीएनआई) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा और इलिनॉइस से प्राइमरी चुनाव जीतकर रिपब्लिकन पार्टी का कैंडिडेट बनने की अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है।
ट्रंप के प्रचार अभियान ने एक बयान में कहा कि उनके गृह राज्य फ्लोरिडा ने राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का संभावित प्रत्याशी बनने के वास्ते उन्हें आगे कर दिया है। वहीँ रिपब्लिकन नैशनल कमिटी की अध्यक्ष ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का आधिकारिक तौर पर संभावित उम्मीदवार बनने पर डोनाल्ड जे. ट्रंप को बधाई।' गौरतलब है इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं जिनमें उनके सामना डेमोक्रैटिक पार्टी के जो बाइडेन और बर्नी सैंडर्स में से प्राइमरी चुनाव जीतने वाले कैंडिडेट से होगा।
No comments found. Be a first comment here!