शिकागो, 24 जुलाई, (वीएनआई) शिकागो की फेडरल जेल में मुंबई के 26/11 हमलों की साजिश रचने के आरोप में 35 साल की सजा काट रहे अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली पर जानलेवा हमला हुआ है।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेडली इस समय आईसीयू में भर्ती है और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। हेडली पर उसकी ही जेल के 2 साथियों ने हमला कर दिया था। एक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 8 जुलाई को हेडली पर हमला किया गया था। हेडली पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और इस्लामी आतंकवादी संगठनों के बीच 'डबल एजेंट' के तौर पर काम कर रहा था।
हालांकि 26/11 के आतंकी हमलों की पैरवी करने वाले विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा, 'हमें अभी तक हेडली पर हमला किए जाने की ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।' 2016 में जब हेडली ने सरकारी गवाह बनने की पेशकश की थी तब निकम ने ही विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उससे पूछताछ की थी। गौरतलब है कि डेविड कोलमैन हेडली का असली नाम दाऊद सैयद गिलानी है। उसका जन्म अमेरिका के वॉशिंगटन में हुआ था और उसके पिता सैयद सलीम गिलानी पूर्व पाकिस्तानी डिप्लोमैट थे। आतंकी घटनाओं के अलावा वह ड्रग ट्रैफिकिंग में भी शामिल रहा है और उसे अमेरिकी एजेंसियों ने पहले भी हिरासत में लिया था लेकिन बाद में वह अमेरिकी एजेंसियों के लिए ही काम करने लगा।
No comments found. Be a first comment here!